होशियारपुर, 24 अगस्त। पंजाब की जनता को सभी सुविधा देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार पर अब जनता नाखुश दिखाई दे रही है, जिसकी मिसाल होशियारपुर में भी देखने को मिली, जहां हल्का चब्बेवाल के गांव बिहाला निवासियों ने स्थानिक कांग्रेसी विद्यायक व साबका सरपंच से नाराज होकर हाथ में तख्तियां पकड़कर सरेआम एलान किया है कि आज के बाद विधायक उनके गांव में कदम न रखे। क्योंकि विधायक गांव में पानी तक मुहैया नही करवा सकता तो ऐसे विधायक गांव वालों के किस काम का ,जबकि दूसरी ओर साबका सरपंच इसे चुनावी स्टंट करारा दे रहा हैं।
जानकारी के अनुसार गांव वासियों ने गांव के साबका सरपंच व मौजूदा विधायक पर आरोप लगाया है कि सरपंच ने गांव में चल रहे ट्यूबल पर पिछले कई सालों से काम कर रहे चोंकीदार को केवल इसलिए काम से हटा दिया क्योंकि चोंकीदार ने साबका सरपंच द्वारा की जाने वाली पानी की बर्बादी को लेकर सरपंच को टोका था ,जिसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत स्थानिक एम एल ए से की जिन्होंने चोंकीदार की बदली करवा दी ,जिसके बाद से कोई नया ट्यूबल ओपरेटर अब तक गांव नहीं पहुंचा। वहीं गांव वालों का कहना है कि इस समस्या के बारे में वे लोग विधायक को भी अवगत करवा चुके हैं लेकिन उन्हें आश्वाशन के सिवाए कुछ नहीं मिला।
गांव वसियों ने सरपंच व एमएलए पर आरोप लगाए है कि उनकी बदौलत उन्हें पानी नही मिल रहा। यह सिलसिला पिछले महीने से चल रहा है ,जिसके बाद स्थानिक लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़कर सरपंच व एम एल ए के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की।
बता दें ग्रामीणों के हाथ में पकड़ी हुई तख़्तियों पर लिखा था कि अब एमएलए उनके गांव में ना आये। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।