Saturday , 5 April 2025

प्रदेश में 5 सितम्बर को 4 हजार के करीब रोडवेज बसों का रहेगा चक्का जाम

फतेहाबाद, 24 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): हरियाणा के तमाम रोडवेज कर्मचारी 5 सितम्बर को राज्य की सभी चार हजार से अधिक बसों का चक्का जाम करेंगे। प्रशासन द्वारा 700 प्राइवेट बसें किराये पर लेकर चलाने के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। हरियाणा रोडवेज जवाईंट एक्शन कमेटी के नेताओं ने 5 सितम्बर की हड़ताल को कामयाब बनाने के लिए सभी डिपो का दौरा किया। इसी के मद्देनजर रोडवेज जवाईंट एक्शन कमेटी के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा फतेहाबाद पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ बस स्टेंड पर जमकर नारेबाजी की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज का पूर्ण निजीकरण करना चाहती है। इसी उतावलेपन के तहत प्रशासन ने 700 बसों को ठेके पर लेने का फैसला किया है। दलबीर किरमारा का कहना है कि हरियाणा सरकार के बेड़े में 500 बसें खड़ी हैं और 900 कनेक्टर भर्ती की लिस्ट जारी करनी है तो क्यों ना इन सरकारी विभाग की 500 बसों को इन रूटों पर चलाया जाये, लेकिन सरकार अपनी मनमर्जी करके रोडवेज विभाग का निजीकरण कर कर्मचारियों को बेरोजगार करने का काम कर रही है। इसी के चलते कर्मचारियों ने आज मीटिंग की और प्रदेश में आने वाली 5 सितंबर को चक्का जाम करने का ऐलान किया है। जबकि पूरे प्रदेश में निजी नहीं बल्कि सरकारी बसों की मांग की जा रही है। इससे पूरे प्रदेश मे रोजगार का सकंट ओर अधिक हो जाएगा। उन्होने कहा कि यह जनता का मुद्दा है और इसी लिए रोडवेज कर्मचारी हडताल कर रहे है रोडवेज कर्मियों की ओर से जनता से सहयोग की अपील भी की गई।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *