सोहना , 25 अगस्त(सतीश कुमार राघव): प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश में छात्र छात्राओं के मानसिक सुधार के लिए विभिन्न प्रकार की पहल कर प्रयासरत हो लेकिन आज भी स्कूली छात्र-छात्राओं सम्बंधित इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिससे स्कूली बच्चों की मानसिकता पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोहना की पीर कालोनी का है, जहाँ सातवी कक्षा में पढ़ने वाली एक 14 साल की छात्रा के साथ पड़ोस में ही रहने वाले एक 17 वर्षिय लड़के ने छात्रा के घर मे घुस कर जबरन उसके साथ रेप करने का प्रयास किया।
सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितने कड़े कानून बना दे लेकिन जब तक लोगों की मानसिक सोच ठीक नही होगी तब तक इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाना आसान नहीं है। ऐसे में जरूरत है लोगों की मानसिकता और उनकी सोच में परिवर्तन लाने की।
सोहना के पीर कॉलोनी में रहने वाली एक पीड़ित नाबालिग छात्रा ने बताया कि ईद के दिन उसके माता पिता बाहर रिश्तेदारी में गए थे उस समय छात्रा घर पर अकेली थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला लड़का दीवार फांद कर घर में घुस गया और छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी गर्दन दबाने का प्रयास किया। आरोपी ने छात्रा को इतनी बेरहमी से नोचा की छात्रा की गर्दन पर नाखूनों के निशान बन गए। गनीमत रही की उसी दौरान छात्रा के पिता आ गए बाइक की आवाज सुनकर आरोपी घर की दीवार फांद कर मौके से फरार हो गया।
पीड़ित छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करवा व अदालत में बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है l