गुरुग्राम, 23 अगस्त (सतीश कुमार राघव): दिल्ली गुरूग्राम बोर्डर से लगते नाथुपूर गांव के ग्रामीणों ने आज पानी की किल्लत के चलते जाम लगा दिया। जिसके कारण DLF के पॉश ईलाके सहित गुरूग्राम दिल्ली बोर्डर तक जाम लग गया। हालाकि बाद में निगम के अधिकारियों और पुलिस की कडी मश्क्कत के बाद लोगों ने जाम खोल दिया, लेकिन करीब 4 किलोंमीटर लगे इस जाम में एक घंटे तक लोग फंसे रहे। ग्रामीणों ने निगम के पार्षद और अधिकारियों पर भेदभाव के आरोप के चलते पानी नही देने के आरोप लगाये हैं।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि पिछले एक महिने से ज्यादा समय से लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड रही हैं। कभी पानी नही आता तो कभी पानी गंदा आता हैं। जिसके चलते उन्हे काफी परेशानी उठानी पड रही हैं। लेकिन जब ग्रामीण अपने पार्षद और निगम के अधिकारियों से शिकायत करते हैं कोई संतोष जन जबाव नही मिलता जिसके चलते उन्हे आज मजबूरी में शंकर चौक से डीएलएफ एरिया की तरफ जाने वाली साईबर हब वाली सड़क पर जाम लगाना पडा।