Sunday , 10 November 2024

किसानों ने अर्धनग्न होकर किया रोष प्रदर्शन

सिरसा, 23 अगस्त(सुरेंद्र सैनी):  2017 की खरीफ की फसल के बिमा क्लेम न मिलने के चलते पिछले 17 दिनों से सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर किसान धरने पर बैठे है। आज किसानों ने अर्धनग्न होकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान नेताओं ने कहा कि इतने दिनों से हम धरने पर बैठे है लेकिन न तो सत्ता पक्ष और न विपक्ष के नेताओं ने हमारी सुनवाई की। इसलिए हमने फैसला लिया है कि अब हम इन नेताओं को गाँवो में घुसने नहीं देंगे।
किसान नेता विकल पचार ने कहा कि आज धरने पर बैठे किसानों को 18 दिन हो गए हैं। हमें हमारी ख़राब हुई फसल का बिमा क्लेम नहीं मिला है,आज हमने इसके विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि  25 अगस्त को सी एम मनोहर लाल सिरसा के डबवाली में रैली करने आ रहे हैं अगर उससे पहले हमारा क्लेम नहीं मिला तो हम रैली में जाकर सी एम का विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *