भिवानी, 23 अगस्त: वीरवार को भिवानी बस स्टैंड परिसर में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सर्व कर्मचारी संघ एवं रोडवेज कर्मचारी यूनियन संबंधित महासंघ की संयुक्त संघर्ष समिति ने उप महासचिव राम आसरे यादव के निलंबन व उत्पीडऩ की कार्रवाई के विरोध में सरकार के खिलाफ 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि रोडवेज कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। जिसके तहत बीती 7 अगस्त को पूरे प्रदेश में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों व रोडवेज के निजीकरण के विरोध में सफल हड़ताल की गई थी । उन्होंने कहा कि हड़ताल की सफलता की बौखलाहट में सरकार ने संघर्ष समिति के नेता राम आसरे यादव को निलंबित कर के उनका हेड क्वार्टर सिरसा फिक्स कर दिया और अन्य कर्मचारी नेताओं के खिलाफ सरकार उत्पीडऩ की कार्रवाई करने की तैयारी में है। बार-बार विरोध करने के बावजूद सरकार 700 बसें ठेके पर लेने की जिद्द पकड़े हुए हैं तथा हड़ताल में भाग लेने वाले चालकों पर कार्यवाही करने की बात कह कर सरकार रोडवेज के कर्मचारियों को डराना चाहती हैं।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि कोई भी आंदोलन उत्पीडऩ से नहीं समस्याओं के समाधान करने से रोका जा सकता है। सरकार किसी गलतफहमी में ना रहकर कर्मचारियों के उत्पीडऩ की कार्रवाई को वापिस ले और 700 बस ठेके पर लेने का अपना फैसला तुरंत प्रभाव से रद्द करें, अन्यथा पूरे प्रदेश में रोडवेज के कर्मचारी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।