रोहतक, 23 अगस्त : हरियाणा रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर बीती सात अगस्त को हुई राज्य स्तरीय हज़ताल में शामिल होने वाले नऐ ज्वाईनिग चालक व परिचालकों को नौकरी से हटाने के आदेशों और फरीदाबाद के आला अधिकारी दवारा अनाप-सनाप आदेश जारी करने एवं सरकार की निजिकरण की निति के विरोध में आज रोडवेज कर्मचारियों ने रोहतक रोडवेज डिपों पर 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। हरियाणा रोडवेज वर्कर्ज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र धनखड़ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जारी किऐ आदेश कल दोपहर तक वापिस नही लिए तो रोडवेज कर्मचारीयों का आंदोलन अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी।