अम्बाला : राफेल डील को लेकर कल सोनीपत में साइकिल रैल्ली करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं । रैल्ली में एक महिला की प्रिमेच्योर डिलवरी और फिर उसके बच्चे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डीजी हेल्थ को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं और साथ ही शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करवाने के भी आदेश दिए हैं ।
बता दें, बीते रोज सोनीपत में हुई कांग्रेस की साइकिल रैली में एक एंबुलेंस को आधे घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया हैं। इस मामले में एक नवजात बच्चे की मौत पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि किसी भी सूरत में एंबुलेंस को इस तरह रोके जाने का मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विज ने कहा कि अशोक तवर की रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता एंबुलेंस के आगे डांस करते रहे और एम्बुलेंस को काफी देर तक वहां रोके रखा गया जिसके कारण एक नवजात की मौके पर ही मौत हो गई और यह काफी अमानवीय है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता गए काफी समय हो गया लेकिन इनके दिमाग से सत्ता का नशा नहीं गया। अनिल विज ने कहा ये गंभीर मामला है हम इसकी जांच करवा रहे हैं , दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। विज ने यह भी साफ किया कि इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता को पूरा आश्वासन दिया जाएगा कि उनकी शिकायत पर हरियाणा सरकार ठोस कार्रवाई करेगी ।