भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला बुधवार शाम रोहतक में कलश यात्रा की अगुवाई करते हुए पहुंचे थे। इस यात्रा में मंत्री ओपी धनखड़, कृष्ण बेदी व मनीष ग्रोवर शामिल हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कई परियोजनाओं का नाम हो सकता है, ऐसा प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
सुभाष बराला ने कहा है कि अटल कलश यात्रा का उद्देश्य कोई राजनीतिक लाभ लेना नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री को सभी दलों के नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के जरिए लाभ-हानि का कोई सवाल ही नहीं है।
सुभाष बराला ने यह भी बताया कि 24 अगस्त को रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के टैगोर सभागार में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि सभा होगी।