इंद्री, 22 अगस्त : गोहाना पहुंचे हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह मलिक ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए निजी बसों को रोडवेज विभाग में हॉयर कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पानीपत से जो 150 बस ली गई हैं, वह परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार के चहेते व्यक्ति की हैं। पत्रकारों से बात करते हुए आजाद सिंह मलिक ने बताया निजी बसों को हॉयर करने के लिए सरकार ने टेंडर जारी किए थे। उस समय 16 रुपये प्रति किलोमीटर का रेट तय किया गया था। लेकिन किसी ने टेंडर नहीं लगाया, जिसके बाद इस रेट को बढ़ाकर सरकार ने 37 रुपये प्रति किलोमीटर केवल अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए रातों रात बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि निजी बसों को हॉयर करने के बाद परिचालक विभाग का होगा, चेकिंग विभाग की होगी। जिससे 42 रुपये प्रति किलोमीटर खर्च होगा। इससे रोडवेज विभाग को प्रति वर्ष 1 हजार करोड़ा का घाटा होगा।
आजाद सिंह मलिक ने कहा कि रोडवेज विभाग घाटे में नहीं है, बल्कि अधिकारियों द्वारा इसकी गलत रिपोर्ट पेश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग द्वारा 39 कैटेगरियों में छुट प्रदान की जाती है। जिससे थोड़ा बहुत नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग को टुल टैक्स के अलावा डीजल मंहगा दिया जाता है। चंडीगढ़ रूट पर जाने वाली बसों का एक दिन में 25 लाख रुपये टूल टैक्स जाता है, जिसमें सरकार को 50 प्रतिशत छुट देनी चाहिए और डीजल के दाम सस्ते करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार भी कानूनों को लेकर गंभीर नहीं है, उन्होंने प्रशसन को चेतावनी दी कि विभाग बेडे में 10 हजार नई बसों को शामिल करने के साथ सभी सुविधाएं दे, निजी बसों को हॉयर न करें। अन्यथा 5 सितंबर को होने वाली हड़ताल का उनकी यूनियन पूरी तरह से समर्थन करेंगी।