सिरसा, 22 अगस्त(सुरेंद्र सैनी): सिरसा के गांव वैदवाला के ढाणी वड़ैच निवासी एक परिवार ने सिरसा पुलिस पर एक मामले में कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। अवतार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीती 15 जून 2018 को कुछ लोगों ने रात करीब 10.30 बजे उसके भाई मलकीत सिंह पर जानलेवा हमला किया था वहीं इस हमले में बचाव करने आए उनके रिश्तेदारों को भी हमलावरों ने नहीं बक्शा। आरोप है कि इस हमले में 4 लोग शामिल थे। अवतार सिंह ने बताया कि इस मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया और 100 नंबर पर भी सूचना दी गई थी। अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला तो दर्ज कर लिया, मगर आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों में से दो आरोपियों ने 2 जुलाई 2018 को पुलिस को सरेंडर कर दिया था, जिनकी कुछ दिनों बाद जमानत हो गई थी। लेकिन अन्य दो आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित के भाई का आरोप है कि सदर थाना पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस पीड़ित द्वारा लागे गए आरोप को बेबुनियाद ठहरा रही है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है,जबकि अन्य 2 की गिरफ़्तारी शीर्घ की जाएगी।
वहीं अवतार सिंह का आरोप है कि इस मामले में नामजद दो आरोपी जमानत पर तो छूट गए और जमानत होते ही उनमें से एक आरोपी ने बीते दिवस दोबारा मलकीत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसका नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है। अवतार सिंह ने कहा कि मुदई पक्ष इस मामले में न्याय की दरकार को लेकर पुलिस अधीक्षक, आईजी हिसार रेंज व सीएम विंडों तक में गुहार लगा चुका है,मगर उन्हें न्याय नहीं मिला। अवतार सिंह ने स्पष्ट किया कि मामले में आरोपी सतनाम सिंह का पिता बलदेव सिंह पुलिस विभाग में सब इंस्पैक्टर है, उसी के चलते इस मामले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इससे पूरा परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।