पंजाब सरकार से अपनी मांगों को लेकर जल सप्लाई एवं सेनिटेशन वर्कर यूनियन की प्रदेश कमेटी के बुलावे पर यूनियन की गुरदासपुर इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह हसनपुरा की अध्यक्षता में एक जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यों द्वारा स्थानीय मंडल इंजीनियर के बटाला कार्यालय के सामने केबिनेट मंत्री रजिआ सुल्ताना का पुतला भी जलाया गया। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उप सचिव कुलदीप सिंह, जगरूप सिंह कोटला व हरदीप सिंह नैनोवलिअ भी मौजूद थे।
इस अवसर पर मिडिया को अपनी मांगों के बारे में बताते हुए यूनियन के वक्ताओं ने बताया की जल सप्लाई एवं सेनिटेशन विभाग द्वारा काम पर रखे गए कर्मचारिओं को पक्का करना, श्रमिक कानून के अनुसार कर्मचारिओं का वेतन लागु करना, ठेके पर रखे कर्मचारिओं को काम से निकलना बंद किया जाना और ग्रामीण क्षेत्रों के जल सप्लाई सिस्टम को पंचायतों के अंतर्गत न किया जाना जैसी मांगें सरकार से की जा रही हैं। उन्हों कहा कि इस सबंध में यूनियन के पद अधिकारिओं द्वारा सरकार के साथ बार बार सम्पर्क करने परभी कोइ सकरात्मक नतीजा नहीं आने पर वह संघर्ष के लिए विवश हैं।