Sunday , 10 November 2024

गुरूद्वारा साहिब में रक्तदान करके मनाया गया बकराईद का त्यौहार

टोहाना (नवल सिंह ) : आज धर्म की दीवारों ने सोशल मिडिया की भ्रमित अफवाहों ने जहां व्यक्ति से व्यक्ति के बीच में खाई पैदा करने का काम किया है। वही इस ख्बढती नफरत को कम करते हुए धर्म के असली मायने सिखाने के लिए सिख यूथ व मुस्लिम नौजवान सभा आगे आई। बकराईद से पहले इन उत्साही व सुुझवान नौजवानों ने कुछ ऐसा कर दिख्खाया तो टोहाना के इतिहास में तो कभी नहीं हुआ था। इस टीम के नौजवानों ने मन बनाया कि क्यों न बकराईद पर बेजुबान की बलि देने बजाए अपना रक्तदान करके इसे मनाए। बलि ही देनी है तो मानवहित में अपने खुन की बलि दे। इसी उददेश्य को लेकर आज भूना रोड़ स्थित गुरूद्वारा साहिब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संखया में नौजवानों ने भागीदारी की। इसमें पहली बार रक्तदान करने वाले भी दर्जनों नौजवान शामिल हुए। रक्तदान कैंप में बतौर मुखय अतिथि एसएमओं डा.सतीश गर्ग ने शिरकत करते हुए टीम का उत्साह बढाया। रक्तदान कैंप में वालियटर की सेवाएं समस्त अनुभवी संगठन की टीम ने प्रदान की। कैंप में रक्तदाताओं व मुखयअतिथि को संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया गया।

 

मौके पर सिख यूथ एंव मुस्लिम नौजवान सभा की और से गुरजीत ने बताया कि बकराईद के उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया गया है। हम संाझा सन्देश देना चाहते है कि बकराईद पर बकरों की बलि न देकर खुन की बलि दे मुस्लिम भाई हमारे साथ इस कार्य में साथ है।ख्ख् खुन का रंग एक ही है हिन्दू में भी वही है मुस्लिम में वही है। सभी भाईचारें में एकता बने इसलिए हम
बकराईद का त्यौहार गुरूद्वारा साहिब में मना रहे है व रक्तदान कर मना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *