कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे नंबर एक पर बड़ी सड़क दुर्घटना कई किलोमीटर का लगा जाम पुलिस प्रशासन और बचाव दल मौके पर कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे नंबर 1 पर एक कार गाय से टकराई और संतुलन बिगड़ने से शराब से भरे ट्रक में टकरा गई और उसके बाद एक कोयले से भरा बड़ा ट्राला इसकी चपेट में आ गया और देखते ही देखते शराब से कोयले से भरे ट्रकों में आग लग गई सड़क दुर्घटना में कई लोगो के मरने की आशंका पुलिस अधीक्षक मोके पर पहुचे।
नेशनल हाईवे नंबर एक उमरी चौक पर हुए इस बड़े हादसे के बाद जैसे ही घटना की जानकारी प्रसाशन को लगी पूरा सरकारी अमला मौके पर पंहुचा।
फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और दोनों ट्रकों में आग लगी हुई आग पर काबू पाया गया लेकिन कोयले और शराब के ट्रक में लगी आग देर रात तक सुलगती रही.
पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि एक कार चंडीगढ़ की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रही थी अचानक उसके आगे गाय आ गई और उसका संतुलन बिगड़ गया जिससे वह दूसरे ट्रेक पर दो ट्रकों से जाकर टकरा गई एक ट्रक में शराब भरी थी तो दूसरे में कोयला देखते ही देखते दोनों धू धू कर जलने लगे टक्कर इतनी भयानक थी की कोयले से भरे ट्राले की केबिन ओवर ब्रिज से निचे जा पड़ी.
फिलहाल पुलिस हाई वे पर इस दुर्घटना की वजह से लगे लम्बे जाम को खुलवाने में जुटी है.
डी एस पि गुरमेल सिंह ने बताया की एक व्यक्ति कार में और एक एक ट्रकऔर कोयले के ट्राले में इस हादसे का शिकार हुए है.
जबकि घायलों को कुरुक्षेत्र के अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.