रेवाड़ी : कुरुक्षेत्र से सांसद एवं लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी सोमवार को रेवाड़ी दौरे पर रहे। यहाँ देर शाम दिल्ली रोड स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में उन्होंने कार्यकर्ताओ की बैठक को सम्बोधित किया। 02 सितम्बर को पानीपत में होने वाली लोकतंत्र बचाओ रैली का निमंत्रण दिया। इसके बाद सांसद सैनी ने एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया। सांसद सैनी ने कहा राशन मिले न मिले लेकिन भाषण की हमारे देश में कोई कमी नहीं। हमने 12 बार एक ही पार्टी को मौका दिया। 70 सालों में 55 साल तक कांग्रेस पार्टी ने राज किया। देश को भूखे नंगो की लाइन में लाकर खड़ा कर दिया। हमारे बाद आज़ाद हुए देश सिंगापूर, मलेशिया और चीन आज हमसे कहीं आगे है। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए सांसद सैनी ने कहा भाजपा सरकार रिजर्वेशन का ढिंढोरा पीट रही है जबकि हकीकत में कुछ नहीं है। इनैलो पर निशाना साधते हुए कहा कि इनैलो का आधा कुनबा भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद है बाकी के लोग भी आय से अधिक सम्पति मामले में जेल जाने वाले है। जाट आरक्षण पर बोलते हुए सांसद सैनी ने कहा मैं किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं रहा लेकिन फिर भी जगह जगह पर मेरा विरोध किया जाता है आरक्षण के नाम पर प्रदेश को तीन बार जलवाने का काम किया। यशपाल मलिक तो मोहरा है असली चाल तो हुड्डा और चौटाला खेल रहे है। राजयसभा पर कहा की संसद के ऊपरी सदन राजयसभा में टिकटें बिकती है यहाँ चोर दरवाजे से घुसकर लोग मंत्री बन जाते है सत्ता में आने पर इसे समाप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे पांच मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे है। इस मौके पर फूलमाला और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ मधुसूदन यादव, डॉ लेखराम मेहरा, कपिल यादव, एलसी जोशी, यशु समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।