Sunday , 10 November 2024

नकाबपोश बदमाशों ने बैंक मेनेजर व गार्ड को गोली मारकर लूटे 12 लाख

मिल्कपुर के सहकारी बैंक मैनेजर व सुरक्षागार्ड पर दो नकाबपोस बाईकसवार बदमासों ने गांव मिल्कपुर में आज गोली मारकर 12 लाख रूपये कैश लुटकर फरार हो गए। गोली लगने से बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। गैनमेन को गंभीर हालत में हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर हालात के चलते चिकित्सकों ने रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षागार्ड को अब हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिल्कपुर के सहकारी बैंक में कार्यरत बैंक मैनेजर रामफल व सुरक्षागार्ड दयाल सिंह दोपहर लगभग डेढ बजे भिवानी से 12 लाख रूपये कैश लेकर बस में सवार हो मिल्कपुर पहुंचे। बसस्टैंड से जब बैंक की तरफ जा रहे थे तो बैंक से लगभग पांच सौ मीटर पहले दो बाईक पर सवार होकर नकाबपोस बदमास पहुंचे। जिन्होंने कैश लुटने का प्रयास किया तो मैनेजर व सुरक्षागार्ड ने इसका विरोध किया तो बदमासों ने दोनों को गोली मार दी तथा कैश लुटकर मौके से फरार हो गए। जिससे मैनेजर रामफल की मौके पर ही मौत हो गई व सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों की मदद से हांसी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने हिसार रैफर कर दिया।
घटना का पता चलते ही भिवानी एसपी गंगा राम पुनिया व डीएसपी कुलदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मैनेजर के शव को कब्जे में लेकर भिवानी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा वहीं गांव में  लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल व प्रत्यक्षदर्शियों से पुछताछ कर बदमासों का पता लगाने में जुट गई है।
एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि बैंक मैनेजर व सुरक्षागार्ड जब भिवानी से कैश लेकर बैंक की तरफ पैदल जा रहे थे तो दो बाईक सवार बदमासों ने कैश छिनने के इरादे से दोनों पर गोली चलाकर घायल कर दिया तथा कैश लुटकर फरार हो गए। जिससे बैंक मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई व सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि बदमासों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके की नाकेबंदी करवा दी गई है तथा सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना में सहायक तकनीकी मदद से मामले का जल्द से जल्द पर्दाफास करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *