फतेहाबाद(जितेंदर मोंगा) : फतेहाबाद के स्वामी नगर इलाके के सरकारी स्कूल में आज आयरन की गोलियां खाने से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से आज फतेहाबाद के स्कूलों में आयरन की गोलियां बच्चो को खिलाने को लेकर अभियान चलाया गया था। स्वामी नगर के सरकारी स्कूल मे 14 बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर फिलहाल अब उनकी हालत ठीक बनी हुई है। बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों के द्वारा डॉक्टरों की अनुपस्थिति में गोलियां बच्चों को खिलाई गई हैं, जबकि जिस समय बच्चों को गोलियां खिलाई गई उस समय डॉक्टर उपस्थित होना जरूरी था। इसको लेकर वह सिविल सर्जन को शिकायत देंगे। वही इस मामले में नागरिक अस्पताल के डॉक्टर राजेश चौधरी ने बताया कि आयरन की गोलियों की वजह से बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया था, अब फिलहाल उन्हें दवा दे दी गई है और अब बच्चों की हालत ठीक बनी हुई है।