चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को हरियाणा में अपनाने और इस पर लोन लेने वालों पर बाध्य करने के आरोपों वाली एक याचिका पर आज पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होगी । इस मामले में हाई कोर्ट पहले ही हरियाणा और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर चुका है। इसके इलावा अपनी याचिका में याचिकाकर्ता अदालत से किसानों के खाते से पैसा काटे जाने पर रोक लगाने की अपील कर चुका है ।याचिकाकर्ता गुरनाम सिंह व अन्य किसानों की तरफ से दायर की गई । इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों की फसल को होने वाले नुकसान को देखते हुए इसकी भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी। इस स्कीम को हरियाणा सरकार ने भी अपनाया और लोन लेने वाले किसानों के लिए इसे अनिवार्य रूप से लागू कर दिया।