Saturday , 5 April 2025

SBI बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया, स्‍टेट बैंक ने बढ़ाईं ये 5 सुविधाएं

नई दिल्‍ली: केरल में बाढ़ से मची तबाही के बीच स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दो करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है। स्‍टेट बैंक ने अपने 2.7 लाख कर्मचारियों से भी मुख्‍यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान करने का आग्रह किया है। साथ ही राज्‍य में राहत व बचाव कार्य के लिए और कई प्रयास किए हैं।

 

 

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रलयंकारी बाढ़ में 8 अगस्त से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ और बारिश के कारण लाखों हेक्टेयर फसलें तबाह हो गई हैं और बुनियादी ढांचे को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। राज्‍य में कुल 8 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है।

 

 

 

स्‍टेट बैंक ने बढ़ाईं सुविधाएं

1- मुख्‍यमंत्री आपदा राहत कोष में मदद भेजने वालों से कोई शुल्‍क नहीं लिया जाएगा. अगर शुल्‍क लगा होगा तो वह माफ होगा.
2- खाते में न्‍यूनतम धनराशि रखने की शर्त भी फिलहाल हटाई, अगर पेनाल्‍टी लगी है तो वह माफ होगी
3- एक महीने के लिए ग्राहकों को एक्‍सप्रेस क्रेडिट की सुविध बढ़ाई
4- राज्‍य में जगह-जगह प्‍वाइंट ऑफ सेल (PoS) बनाए ताकि रोजाना 2000 रुपए निकाले जा सकें
5- जिन ग्राहकों के व्‍यक्तिग दस्‍तावेज खो गए हैं वे अपनी फोटो और सिग्‍नेचर या अंगूठा लेकर खाता खोल सकते हैं

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *