फतेहाबाद ( जितेंदर मोंगा ) : फतेहाबाद के रतिया खालसा त्रिस्ताब्दी महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी 9 मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया व जमकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रतिया सरदूलगढ़ रोड जाम कर दिया। छात्रों का कहना है कि 6 अगस्त को उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन ज्ञापन सौंपा था। उन्हें पढ़ाई में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें मुख्य स्कूल में अध्यापक की कमी पीने के पानी की सुविधा ना होना स्कूल में बिजली संसाधनों की कमी समय पर स्कूल बस का ना मिलना इस तरह की कई मुख्य मांगे रखी थी लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं की गई जिसके चलते उन्होंने आज अपने महाविद्यालय के आगे धरना दिया है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब इस पूरे मामले पर स्कूल छात्र छात्राओ से से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लंबे समय से उनके कई मांगे थे जोकि स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन से अवगत करा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते आज उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया है उनका धरना जब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वही स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों को अपनी क्लास लगाने का आदेश दिया है अगर इसी प्रकार धरने पर बैठें रहे तो उनका नाम महाविद्यालय से काट दिया जाएगा। कालेज प्रशासन की इस बात को भी लेकर छात्रों में रोष देखा गया और उनका कहना है स्कूल प्रशासन उन पर दबाव बना रहा है विद्यार्थी बिना अध्यापक और बिना मूलभूत सुविधा के कैसे पढ़ाई सम्भव है उनकी प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी की जाए जिससे उनकी पढ़ाई सुचारू चल सके।