Sunday , 6 April 2025

बसई रोड पर हलवाई की दुकान में चोरी,पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

गुरुग्राम (सतीश ): साइबर सिटी गुरुग्राम में चोरों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं ऐसी एक घटना गुरुग्राम के बसई रोड की है जिसमें एक हलवाई की दुकान में चार युवकों ने देर रात 1:30 बजे चोरी कर अपना साफ किया इस दुकान में लगभग 25 से ₹30000 की रकम पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी के अंदर कैद हो गई

 

हम आपको दिखाते हैं किस तरह इन चार चोरों ने इस दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया पहले आप अपने टीवी स्क्रीन पर यह जो शख्स देख रहे हैं यह रेकी कर रहा है इस दुकान की कि कोई दुकान के आसपास तो नहीं है जब यह चारों लोग यहां पर चोरी कर रहे थे जैसे ही कोई गाड़ी आती उसे देख भाग खड़े होते और उस गाड़ी के निकल जाने के बाद दोबारा दुकान के बाहर आकर शटर उठाने लगते इन चोरों ने इस दुकान के शटर को कई बार उठाना चाहा मगर गाड़ी के आने पर यह भाग खड़े हुए और वापस आकर इन्होंने सटर को इतना उखाड़ दिया था कि एक व्यक्ति अंदर घुसा के जिसके बाद इनके गिरोह का एक सदस्य अंदर घुस गया और अंदर रखा बैग और कैश काउंटर में पैसे ढूंढने लगा हालांकि आपकी टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है यह चोर किस तरह काउंटर पर बेधड़क चढ़ के पैसे चुरा रहा है

 

देर रात चोरी करने आए चारों युवकों ने पहले तो दुकान के बाहर रहती की जब उन्होंने देख लिया कि हार रात में कोई भी मौजूद नहीं है तो उन्होंने अपनी टी-शर्ट उतार कर अपने चेहरे को बांध लिया और उसके बाद एक-एक कर दुकान में घुस गए हालांकि दुकान मालिक की मानें तो दुकान में लगभग 25 से ₹30000 की चोरी हुई है और दुकान मालिक का कहना है कि दुकान में एक इंटरनेशनल प्लेयर का बैग भी रखा था जिसमे कुछ सोना जैसे चीजे होने का दावा दुकान मालिक कररहा है

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *