चंडीगढ,13सितम्बर। पिछले माह अपहरण का प्रयास किए जाने से पीडित हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू ने हाल में चंडीगढ की अदालत द्वारा अभियुक्त विकास बराला और सह अभियुक्त आशीष वर्मा की जमानत याचिका खारिज किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है।
हाल में वीएस कुंडू का विभाग बदले जाने पर भी वर्णिका ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पडा है। सभी अधिकारियों के साथ उनके पिता का भी तबादला किया गया है। सिर्फ विभाग बदलने से कोई फर्क नहीं पडता।
वर्णिका ने कहा कि जब अभियुक्तों को अपहरण के प्रयास के मामले में चंडीगढ पुलिस ने दोबारा बुला कर गिरफ्तार किया था तब वे ठीक से सो सकीं और अपना खाना भी खा सकी थीं। अब अदालत ने अभियुकतों की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है तो हमें और संतोष मिला है। सही न्याय मिलने की उम्मीद भी पैदा हुई है।
वर्णिका के पिता वरिष्ठ आईएएस वीएस कुंडू ने भी कहा कि कानून सही दिशा में काम कर रहा है। उन्हें जिस तरह से न्याय की उम्मीद थी वैसा ही हो रहा है। चंडीगढ पुलिस भी सही जांच कर रही है। जहां जरूरत होती है जांच में हमारा भी सहयोग लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने मंगलवार को वीएस कुडू को पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से साइंस और टैक्नोलाॅजी विभाग में नियुक्त किया है। प्रशासनिक हल्कों में यह मना जा रहा है कि हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला के खिलाफ अपनी पुत्री के अपहरण के प्रयास के मामले में कानूनी जंग छेडने की सजा के बतौर उन्हें कम महत्व का विभाग दिया गया।