हिसार : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले सिविल एयरपोर्ट का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की ये 72वा स्वतंत्रता दिवस हरियाणावासियों के लिए स्मरणीय दिवस के रूप में जाना जाएगा। तमाम अवरोधों को दूर करते हुए साढ़े तीन साल के समय में हवाई अड्डे का पहला चरण पूरा कर लिया गया है। अगले चरण में इस हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल और सिविल एविएशन की ट्रेनिंग की भी शुरुआत करने की योजना है। उन्होंने कहा की दिल्ली से तकरीबन 150 किलोमीटर की दूरी होने से ये अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे की श्रेणी में आ सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर मापदंड को पूरा करने की कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द इसे अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना सके इस दिशा में हिसार से लेकर दिल्ली तक हाई स्पीड कनेक्टिविटी की योजना बनाई जा रही है।