चंडीगढ,13सितम्बर। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक परीक्षार्थी की याचिका पर हरियाणा सरकार की एचसीएस ज्यूडिशियल परीक्षा 2017 का परिणाम बुधवार को रद्द कर दिया।
पिंजौर निवासी एक वकील सुमन ने इस परीक्षा के पेपर पहले ही लीक होने की दलील के साथ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि हरियाणा सरकार ने 20 मार्च 2017 को एक विज्ञापन के जरिए एचसीएस ज्यूडिशियल के 109 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। उसने भी इस पद के लिए आवेदन किया था। लेकिन भर्ती परीक्षा से पहले ही उसे परीक्षा का पेपर डेढ करोड रूपए में देने की पेशकश की गई।
हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए भर्ती परीक्षा से जुडे रजिस्ट्रार को भी बुलाया था। रजिस्ट्रार ने हाईकोर्ट को बताया था कि इस बारे में उन्हें भी शिकायतें मिली हैं और वे जांच कर रहे है।