टोहाना, 15 अगस्त(नवल सिंह): 15 अगस्त पर देशभर में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तो वहीं टोहाना में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही साधारण तरीके से मनाया गया। बता दें ग्राम पंचायत कन्हडी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों को सम्मनित करते हुए उनकी सेवाओं को सम्मान दिया। पंचायत सदस्यों ने बताया कि पिछली बार भी गांव के सभी पूर्व सरपंच, पंच को भी इसी तरह से गणतंत्र दिवस पर सम्मनित किया गया था। इस सम्मान में एक सम्मान चिन्ह व शॉल भेंट की जाती हैं। सुबह सवेरे हुई बारिश ने कार्यक्रम को फिका तो किया लेकिन सभी में जोश बराबर बरकरार था। पंचायत ने राष्ट्रीय झण्डा फहराने की रस्म को समय पर निभाया।
पूर्व सैनिक महेन्द्र सिंह ने पंचायत के इस कदम को सराहनीय बताया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से इससे युवाओं को प्रेरणा मिलती हैं और देश सेवा का जज्बा उनमें पैदा होता हैं। वही पंचायत के इस कदम की प्रंशसा करते हुए पूर्व सरंपच मा.रघुबीर सिंह ने बताया कि यह युवा व पढ़ी लिखी पंचायत लगातार ऐसे काम कर रही है पिछले गणतन्त्र दिवस पर पुर्व पंचायत सदस्यों को भी सममानित किया गया था इस बारे उससे भी बढकर देश सेवा में समर्पित पूर्व सैनिकों को सममानित करना बढिया कदम है ऐसा कार्य देशभर में होना चाहिए। जब सैनिकों को उनके गांव में सममान मिलता है इससे युवाओं को प्ररेणा मिलती है व सैनिकों को सीना गर्व से चौड़ा होता है।