फतेहाबाद, 15 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद की नई पुलिस लाईन में आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाणा के वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जिला स्तरीय 72वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर कैप्टेन अभिमानु ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कैप्टन अभिमन्यु ने अपने भाषण के दौरान उन सभी शहीदों को नमन किया जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिया है। कैप्टेन अभिमन्यु ने उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। वित मंत्री ने मौजूदा सरकार के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों और उनकी विधवाओं को 25 हजार रूपये की पैशन दी जा रही है। भूतपूर्व सैनिकों की पेंशनों मे भी बढोतरी की गई है। राज्य सरकार ने अपने 4 वर्ष से भी कम समय के कार्यकाल में शहीद होने वाले 221 आश्रितों को नौकरिया दी हैं, जब कि इससे पहले की सरकारों ने मात्र 2 आश्रितों को नौकरी दी थी। देश के पीएम ने जय जवान जय किसान के नारे को सार्थक किया है।
केंद्र सरकार की ओर से वन रैंक वन पैशन की वर्षो पुरानी मांग को पूरा किया गया है। इसी प्रकार स्वामीनाथन आयेग की सिफारिशे लागू कर किसान हितेषी फैसला लिया है। इससे हरियाणा के किसानो को 1500 करोड का फायदा होगा। पीएम मोदी के फैसलो से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। देश मे जनधन योजना लागू की गई। उज्जवला योजना के तहत भी देश का काफी फायदा हुआ है। उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आधुनिक भारत की नींव रखी गई है और देश को पीएम तरक्की के मुकाम तक ले जा रहे है। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे विभिन स्कूलो के बच्चो की ओर से सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।