दलित समुदाय के लोग अपनी मांगे पूरी न होने पर आज जींद में धर्म परिवर्तन करने वाले हैं। दलित समुदाय के लोगों द्वारा मात्र मांगो को लेकर किए जाने वाले धर्म परिवर्तन पर बोलते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि धर्म जीवन से बड़ा है और मांगों को लेकर कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांगे तो जीवन भर चलती रहती है ,कभी कुछ मांग तो कभी कुछ मांग। कृषि मंत्री ने कहा कि मांगो के लिए कभी भी धर्म को दांव पर नही लगाना चाहिए।
गौरतलब है कि आज जींद में दलित समाज के लोग मांगे पूरी नही होने के कारण सैंकड़ो की संख्या में धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। जिसके लिए बौद्ध भिक्षु उत्तराखण्ड और दिल्ली से आकर दलित समाज का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं।