चंडीगढ़, (ब्यूरो)। केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला ने 2020 रेफरेंडम पर तंज कस्ते हुए कहा की देश में सिखों का एक अहम योगदान है। रेफरेंडम करवाने वाले किसी भी एंगल से सिख नहीं लगते और न ही उन्हें सिख मर्यादाओं के बारे में पता है। वह सिख फॉर जस्टिस किसी तरह से नहीं हो सकते बल्कि इनजस्टिस फॉर सिख है। केंद्रीय राज्यमंत्री आज मोहाली में केंद्रीय विद्यालय की बिल्डिंग का उद्घटान करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांपला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संज्ञा शेर से की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की शेर की दहाड़ है। एक शेर की दहाड़ का मुकाबला दो हजार भेड़ें भी नहीं कर सकती। इसलिए जितनी मर्जी पार्टी महागठबंधन बना ले भाजपा को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।