Sunday , 10 November 2024

नदी के तेज बहाव में कार सहित बहते चले गए दम्पति

यमुनानगर, 14 अगस्त(वीणा अरोड़ा): पहाडी इलाको में हो रही बरसात के कारण यमुनानगर की बरसाती नदियां पुरे उफान पर हैं और ऐसे में कस्बा खिजराबाद के गांव शहजादवाला की नदी में भी अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया। शहजादवाला को जाने वाला रास्ता एक नदी से होकर गुजराता है और नदी में अचानक अधिक पानी आने से यह रास्ता भी नदी का ही एक हिस्सा बन गया। इतना ही नहीं पानी के इस तेज बहाव ने एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।  लगभग आधा किलोमीटर दूर तक कार पानी के बहाव के साथ बहती चली गई। बात दे, कार में सवार पति पत्नी बीच में ही फंसे रहे जिन्होंने ने फोन के जरिए गांव तक अपनी बात पहुंचाई, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि कार पत्थरों में फंसी हुई है। हालाकि पानी के बहाव को देखते हुए एक बार तो गांव वाले भी डर गए , क्योंकि कुछ दिन पहले यहीं से एक बाइक सवार की पानी में बह जाने से मौत हो गई थी। नदी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते पानी कार के उपर से बहने लग गया और जैसे तैसे गांव के कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए रस्से की मदद से कार तक पहुंचे और कार में सवार दोनों पति पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पति पत्नी के कार से निकलते ही कार पानी में बह गई। बता दे कि दो जिंदगिया पानी के बीच में दो घंटो तक फंसी रही जिन्हे गांव के लोगों की हिम्मत और समझदारी ने सुरक्षित कार से बहार निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *