यमुनानगर, 14 अगस्त(वीणा अरोड़ा): यमुनानगर के कस्बा छछरौली से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। एक पचास वर्षिय महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक कह कर उससे इस उम्र में रिश्ता तोड़ दिया। आरोपी पति अपने मामा की बेटी को लाकर घर में ही रह रहा था और जब इस बात का विरोध हुआ तो उसने अपने मामा की बेटी के साथ निकाह कर अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। हालाकि मामला पुलिस थाने तक पहुंचा लेकिन पंचायत ने थाने से बाहर ही समझोता करवा कर पति को दूसरी पत्नी के साथ भेज दिया
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति अपनी 50 वर्षीय पत्नी को तलाक देकर अब अपनी 30 साल की नई पत्नी के साथ रह रहा है। हालाकि इस बात को लेकर कालोनी के महिलाएं काफी रोष में है। पीडिता पत्नी का आरोप है कि उसका पति अपनी मामा की लड़की को घर पर लाकर उसके साथ रह रहा था जब उसने इसका विरोध किया तो न केवल पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारा बल्कि तीन बार तलाक कहकर उससे रिश्ता भी खत्म कर लिया। पति के महज तीन बार तलाक कहने से ही पत्नी का अपने पति के साथ इतना पुराना रिश्ता चुटकियों में खत्म हो गया।
पीड़िता के चार बच्चे हैं जोकि शादी शुदा है मुनफैद ने अपनी पत्नी को उस उम्र में छोड़ा जब उसे अपने पति के साथ की सबसे ज्यादा जरूरत है।
सोचने वाली बात यह है कि यह कैसे रीते रिवाज है जो महज़ तीन बार तलाक बोलने से ही पति पत्नी के रिश्ते को खत्म कर दे चाहे फिर इसमें पत्नी की मर्जी शामिल हो या न हो। देखने वाली बात तो यह है कि इसका खमियजा केवल और केवल औरत को ही भुगतना पड़ता है न चाहते हुए भी एक औरत इस तीन तलाक नामक जहर का घुट पिने को मजबूर हैं।