रामपाल फौजी, 14 अगस्त : बीती सोमवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के स्वागत के लिए शादा की ढाणी में मौजूद लोगों में से नांगल सोडा निवासी सत्यवीर पर तीन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल भर्ती करवाया गया जहाँ घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपियों ने खेतों के रास्ते भागने की कोशिश जिनमे से एक आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया और दो भाग निकले। पकडे गए आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके पास से पुलिस को एक अवैध हथियार और कुछ कारतूस भी बरामद हुए।
जानकारी के अनुसार यह हादसा हुड्डा की जनक्रांति रथ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम से महज 1 किलोमीटर दूर घटित हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री की यात्रा सोमवार को राजस्थान सीमा से ढाकोड़ा के रास्ते होते हुए गोद बलाहा के लिए जा रहे थे सादा की ढाणी के कुछ लोग रथ यात्रा के स्वागत के लिए खड़े थे इसी दौरान एक व्यक्ति ने सत्यवीर को खेतों में बुलाकर गोलियां चला दी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घायल की दौड़े तो इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए तीनों हमलावर भागने लगे जिनमे से को लोगों को पकड़ लिया, जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है और उसे आज शाम तक कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। DSP विनोद कुमार ने बताया कि जांच कई एंगल से जारी है और जो भी जांच में कुछ सामने आएगा उस हिसाब से धाराएं ओर जुड़ जाएंगी।