सोहना,12 अगस्त (सतीश राघव) । सोहना गांव धुनेला के पास एक निजी कंपनी द्वारा खोदे गए सीवर के गड्ढे बच्चों के लिए मौत का कारण बन गए l बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे टयूशन के बाद जब अपने घर आ रहे थे इस दौरान के दोनों बच्चे सीवर के लिए खोदे गड्ढों में गिर पड़े जो कि पानी से भरे हुए थेl इस हादसे में एक 9 वर्षीय ब बच्ची रीदा की मौत हो गई मैं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सोहना के सामान्य अस्पताल लाया गया जहां से उसे गुड़गांव रेफर कर दिया गया वहीं बच्ची के शव को सोहना सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गयाl इस हादसे के बाद अपनी लापरवाही को ढकने के लिए कंपनी ने सुबह के समय गड्ढों पर खतरे के निशान पर खतरे की पट्टी लगाने शुरू कर दी हालांकि एक बच्चे की मौत के बाद निजी कंपनी के संचालकों की नींद खुली उन्हीं की लापरवाही की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई वह दूसरा बच्चा मौत से जूझ रहा है परिजनों के बयान पर कंपनी संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी
बताया जा रहा है कि गांव धनेला निवासी यह बच्चे 9 वर्षीय रीता अपने पड़ोसी बच्चे 11 वर्षिय सुमित के साथ आ रही थी गांव के पास ही जहां गरीब लोगों के बीपीएल प्लॉट कटे हुए हैं उसी के पास एक निजी कंपनी ने सीवर के लिए गड्ढा खोद रहे थे l जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ था बच्चों का पांव फिसलने से उस खड्डे में गिर गए वह इस दौरान 9 वर्षीय बच्ची मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे सोना अस्पताल लाया गया जहां से उसे गुडगांव रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच कर रही है इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर सेंट्रल पार्क कंपनी के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर दिया।