टोहाना, 11 अगस्त(नवल सिंह): सविधान की प्रतियां जलाने को लेकर आमजन में रोष है। इसी रोष को जाहिर करने के लिए टोहाना में आमजन सड़कों पर उतर आया और संविधान की प्रतियाँ जलाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस बात से नाराज लोगों ने सरकार और आरएसएस विरोध नारेबाजी करते हुए सविधान निर्माता बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर चौक से लेकर लघु सचिवालय तक रोष मार्च किया और भगवान वाल्मिकी चौक पर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।
प्रदर्शनकारियों ने सविधान जलाने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं प्रदर्शन के दौरान लोगों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं दूसरी और सविधान जिन्दाबाद ,बाबा साहिब जिन्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा।
इस मौके पर डा.कर्मवीर दहिया ने बताया कि जंतर मंतर पर द्रेशद्रोही लोगों ने बाबा साहिब के खिलाफ अभद्र टिप्पणीया करते हुए देश के सविधान की प्रतियां जलाई है। जिसका विरोध सम्पूर्ण समाज की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई पुखता कार्यवाही नहीं करती तो पूरे भारत में ऐसे प्रर्दशन होंगे। उनका कहना है अगर उन्हें फांसी नहीं दी जाती तो 2 अप्रैल को जो कदम देश के युवाओं ने उठाया था वो दुबारा उठाया जा सकता है। इस सब का खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। पुतला जलाने से पहले गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुतले को जमकर जुतो से पीटा।