Saturday , 5 April 2025

सड़क दुर्घटना में वाहनों के उड़े परखच्चे, चालकों की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम, 11 अगस्त(सतीश कुमार राघव): साइबरसिटी गुरुग्राम में शनिवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। हादसा एक ट्रक औऱ डंफर की आमने सामने की भिड़ंत से हुआ जिसमे चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम फर्रूखनगर स्टेट हाइवे पर राम गोपाल कॉलेज के नजदीक सुबह तड़के एक ट्रक औऱ डंफर में आमने सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की हालत को देखकर वाहनों की स्पीड और हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस की टीम ने गाड़ियों में फंसे चालकों के शवों को जेसीबी की मदद से बहार निकाला। इस भयानक हादसे के कारण वाहनों से निकाले शवों की हालात ऐसी थी कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए।

आपको बता दें कि जिस सड़क पर यह एक्सीडेंट हुआ वहां आमूमन एक्सिडेंट की घटनाएं सुनने को मिलते रहती है। तेज रफ्तार और चालकों की लापरवाही के कारण ये सड़क दुर्घटनाओं के लिए बदनाम होती जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *