रोहतक पहुंचे योग गुरू स्वामी रामदेव ने पत्रकारों के समक्ष अपने विचार साँझा करते हुए वर्तमान आरक्षण व्यवस्था में परिवर्तन की वकालत की और कहा कि दलितों व पिछड़ों में समर्थ को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जब तक गरीबी दूर नहीं होगी तब तक आरक्षण की आग आसानी से बुझने वाली नहीं है।
बता दे योग गुरु स्वामी रामदेव शुक्रवार को रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ में पहुंचे थे। जहाँ स्वामी रामदेव पत्रकारों से रूबरू हुए। वहीं इस दौरान योग गुरु ने अवैध नागरिकों को देश के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा अभी तक सुलझा नहीं है और कश्मीर से ज्यादा अवैध नागरिक देश में रह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि देश में इस समय करीब 4 करोड़ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। अगर अवैध नागरिकों को नहीं रोका गया तो 10 और कश्मीर तैयार होंगे।