अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समीति के प्रदेश प्रवक्ता रामभक्त मलिक ने पत्रकारों से रूबरू होकर जानकारी दी कि 16 अगस्त को सरकार के खिलाफ जो धरने दिए जाएंगे उसकेे लिए 12 अगस्त को आखिरी सम्मेलन जसीया में किया जाएगा और वहीं पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इस दौरान रामभक्त मलिक ने दलजीत गुट और हवासिंह सांगवान गुट के बारे में बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने पहले भी धरने दिए थे लेकिन वहां पर लोग नहीं पहुंचे। रामभक्त मलिक का कहना है कि अगर दलजीत और हवासिंह आरक्षण के हित में धरने देते तो हमारे साथ मिलकर धरने देते ऐसे सरकार के साथ मिलकर काम नहीं करते। उन्होंने दलजीत और हवासिंह गुटों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गुट सरकार केे खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ रहे बल्कि हमारे खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं रामभक्त मलिक ने कहा कि यशपाल पर चंदा हड़पने का भी झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
…