फतेहाबाद, 10 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के गांव धारसूल खुर्द के डेरे के एक महंत की पिटाई का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बाबा को लोग बुरी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो फतेहाबाद के साथ लगती पंजाब सीमा के खनोरी इलाके का है। जहां बाबा की एक स्कूल बस ड्राइवर के साथ बहस हो गई और देखते ही देखते बात मारपिटाई तक पहुँच गई। वीडियों में बाबा की पिटाई होते साफ़ दिखाई दे रही है। जहाँ कुछ लोग बाबा को पीटते जा रहे हैं और आस पास खड़ी भीड़ मूक दर्शक बनी यह सब देख रही है वहां खड़े लोगों में से किसी ने भी मामले को सुलझाने की जहमत नहीं उठाई और बाबा पीटता रहा। इस मामला को सुलझाने की बजाय आसपास खड़े लोगों ने बाबा की पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया और वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फतेहाबाद पुलिस को भी इस मामले में सफाई देनी पड़ी। डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया कि फतेहाबाद के किसी भी इलाके में बाबा की पिटाई नहीं की गई है, हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर उनके पास मामले की शिकायत आती है, तो वह इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।
वीडियो में पिटने वाला शख्स फतेहाबाद के गांव धारसूल खुर्द का बाबा लख आनंदपुरी बताया जा रहा है। लेकिन फिलहाल बाबा की ओर से इस मामले को लेकर कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं दी गई है।
फिलहाल पुलिस के पास बाबा की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन इस तरह किसी से भी सरेआम मारपिटाई करना कानून की उलंघना है और कानून हाथ में लेने की किसी को भी अनुमति नहीं है।