Sunday , 24 November 2024

नशा तस्करों पर नकेल कसने में लगी फतेहाबाद पुलिस, 90 ग्राम हेरोइन सहित दो नशा तस्कर काबू

फतेहाबाद, 10 अगस्त(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद पुलिस ने नशे की सप्लाई कर रहे बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है। पकडे गए युवकों के पास से पुलिस को 90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। यह हेरोइन फतेहाबाद शहर और रतिया इलाके में सप्लाई की जानी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को शहर की भट्ठा कॉलोनी के पास से काबू किया।

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने बताया कि पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को हेरोइन के साथ काबू किया है और यह दोनों हीरोइन की सप्लाई दिल्ली के रहने वाले नाइजीरियन से लेकर आए थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामल दर्ज कर लिया है और पुलिस जल्द ही दोनों युवकों को कोर्ट से रिमांड पर लेगी ताकि नशा तस्करी से संबंधित और खुलासे हो सके।

गौर करने लायक बात यह है कि फतेहाबाद पुलिस ने जितने भी मामले नशा तस्करी के पकड़े हैं। उन सभी के तार कहीं न कहीं दिल्ली से जुड़े हुए हैं। लेकिन इतने मामले सामने आने के बाद भी फतेहाबाद पुलिस के हाथ अभी भी मुख्य सप्लायर तक नहीं पहुंचे है। दिल्ली में नाइजीरियन हरियाणा के रहने वाले लोगों को नशे की सप्लाई देते हैं और उसके बाद उसे पंजाब में भेजा जाता है। जब तक दिल्ली में मुख्य सप्लायर पुलिस की पकड़ में नहीं आते तब तक नशे की सप्लाई को रोकना नामुमकिन सा दिखाई देता है।

चक्का जाम के बाद प्रशासन द्वारा दिए टर्मिनेशन नोटिस पर रोडवेज कर्मियों ने जताया रोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *