जींद, 9 अगस्त : डिटेक्टिव टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को रोहतक रोड़ रजवाहा के पास से काबू किया हैं। पुलिस ने पकडे गए युवक के कब्जे से 12 बोर का देसी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पकडे गए युवक पर पहले भी आम्र एक्ट के तहत दो मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि मामलों की तह तक पहुंचा जा सके।
इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी पवन शर्मा व डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि डिटेक्टिव टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनू को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि बीती 23 जुलाई को पिल्लुखेड़ा में उसने व्यापारी मदनमोहन के बेटे बैंक मैनेजर राहुल को जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी।
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी केंटर चलाने का काम करता हैं तथा मदनमोहन ने उसके दो हजार रूपये भाड़ा बेवजह काट लिया था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी ने व्यापारी के बेटे को जान से मारने के लिए गोली चलाई थी, जिसमें वह बच गया। इस मामलें के खुलासे से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की हैं। रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आम्र्ज एक्ट के तहत जींद व पिल्लुखेड़ा में दो मामलें दर्ज हैं।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने गांव निडाना से बलिनो कार छीनने वाले एक अन्य आरोपी पंकज को भी गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा पुलिस ने पत्रकारों के समक्ष किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाही की हैं। डीएसपी पवन शर्मा व सीआइए इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया 17 जुलाई 18 की रात को गन प्वांयट पर बलिनों कार की लूट की थी । इस वारदात में पुनीत उर्फ कड़वा निवासी डालमवाला भी साथ में शामिल था । इस घटना में शामिल आरोपी पंकज को गरफ्तार किया गया है आरोपी पंकज पर आम्र्ज एक्ट व चोरी के 4 मुक्दमे दर्ज है तथा आरोपी पुनीत उर्फ कड़वा की तलास जारी है जिसे जल्द काबू करके सलाखों के पीछे डालने का काम किया जाएगा।