Sunday , 24 November 2024

चिलिंग सेंटर को बंद करने के लिए लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

टोहाना, 9 अगस्त(नवल सिंह); टोहाना में हिसार चंडीगढ़ रोड पर शहीद चौक स्थित चिलिग सेन्टर से अमोनिया गैस लिकिज के मामले में स्थानिय निवासी आज रोष पूर्वक उपमण्डल अधिकारी से मिले। इन लोगों का कहना है कि प्रशासन के आदेश की अनदेखी करके चिलिंग सेन्टर को चलाया जा रहा है जबकि पिछले दिनों अमोनिया रिसाव की घटना के बाद इसे बन्द करने के आदेश दिए गए थे। बडी संख्या में स्थानिय निवासियों ने उपमण्डल अधिकारी कार्यलय पहुंचकर गुहार लगाई कि इस चिलिंग सेन्टर को तुरन्त बन्द करवाया जाए।

वहीं स्थिति को देखते हुए उपमण्डल अधिकारी सुरजीत नैन ने तुरंत ही नगरपरिषद ईओ को फोन कर स्थिति का जायजा लेने के आदेश दिए।

स्थानिय निवासियों का कहना है कि यहाँ बना चिलिंग सेंटर उनके लिए एक बहुत बड़ी समस्या है इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि इसे जल्द से जल्द बंद करवाया जाए। स्थानीय लोगों ने सरकार को चेतवानी दी अगर प्रशासन कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं करता तो किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों किल्ला मोहल्ला स्थित इस चिलिग सेन्टर से किसी कारणवश अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था, जिसको लेकर स्थानिय व प्रशासन में हडकप मच गया था। तुरन्त लगभग 500 मीटर का एरिया खाली करवाया गया था। दिनभर अपने घरों से बाहर लोगों को पार्क में शरण लेनी पडी थी। जिला स्तर का प्रशासन टोहाना पहुचा था। स्थिती को देखने के लिए खुद स्थानिय विधायक सुभाष बराला भी पहुंचे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *