Sunday , 24 November 2024

रोहतक लघु सचिवालय गेट के सामने हुई फायरिंग में घायल सब इंस्पेक्टर और युवती की मौत

बीते दिन यानि बुधवार को रोहतक लघु सचिवालय गेट के सामने सब इंस्पेक्टर और महिला पर हुई फायरिंग में दोनों की इलाज के दौरान मौत गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने शक के बिनाह पर लड़की के परिवार वालों में से कई लोगों को राऊंडअप किया हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय हमला हुआ उस समय मृतक युवती पुलिस कस्टडी में थी और सब इंस्पेक्टर युवती के साथ मौजूद थे। इस हमले में युवती के साथ उन्हें भी गोलियां लगी और दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक युवती ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी जिसके चलते उसने पुलिस से प्रोटेक्शन मांगी थी। पुलिस के अनुसार यह मामला ओनर किलिंग का है और इस मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। मृतक लड़की के पिता सहित पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल अभी हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के दौरान बहादुरी का परिचय देने वाले मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम गेलेंट्री अवार्ड के लिए सिफारिश किया गया है इसके साथ ही मृतक सब इंस्पेक्टर के परिवार को मद्देनजर रखते हुए परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की भी सिफारिश की गई है।

वहीं हादसे की सुचना मिलते ही महिला आयोग की अध्यक्ष भी पीजीआई पहुंची और मृतक सब इंस्पेक्टर के परिवार को सांत्वना दी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झूठी शान के नाम पर बेटियों की हत्या कराना शर्मनाक है।

इस हमले में हुई सब इंस्पेक्टर की मौत का उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है और इस दुखद हादसे से उनकी पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *