रतिया, 9 अगस्त : सेवा सुरक्षा व सहयोग का दावा करने वाली रतिया पुलिस का रात के समय गस्त करने का दावा फेल होता नज़र आ रहा है। बता दें रात के समय पुलिस गस्त के बावजूद चोर बड़े आराम से चोरी की वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं। रतिया क्षेत्र में दिन बा दिन बढ़ती चोरियां इस बात का सबूत है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
चोरों ने एक बार फिर पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोलते हुए बीती रात रतिया में गुलाब फेक्ट्री को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की एक और वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने फक्ट्री से मोबाइल, नकदी सहित कीमती सामान पर अपने हाथ साफ़ किए। चोरी की घटना को अंजाम देते हुए फक्ट्री के चौकीदार ने उन्हें देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर चोरों ने चौकीदार के हाथ पैर बांधकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सहित सीन आफ़ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस हिरासत में होगा। वहीं इस घटना के बाद लोगों में पुलिस के प्रति काफी रोष हैं।