रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामार कर टीपी स्कीम में आस्था कुंज के पास बने एक गोदाम के बाहर से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले सामान का जखीरा पकड़ा है।
बता दें, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में सप्लाई होने वाली एक्सपायरी डेट की दूध की बोतले पकड़ी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से एक्सपायरी डेट की करीब 140 पेटियां दूध की जब्त की है। विभाग की इस कार्यवाही को देख गोदाम मालिक दिनेश अरोड़ा मौके से फरार हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर एनडी शर्मा ने बताया कि जाँच के दौरान मौके से एक्सपायरी डेट की केसर, बटर स्कॉच समेत विभिन्न फ्लेवर की 140 पेटियां जब्त की गई हैं और आरोपी मालिक के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया है। फ़िलहाल आरोपी गोदाम मालिक अभी फरार है।