सिरसा, 8 अगस्त (सुरेंद्र सैनी): आम आदमी पार्टी की भाईचारा यात्रा को पुलिस द्वारा पानीपत में रोककर कावड़ियों के साथ बदसलूकी करने से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की पहले शव यात्रा निकली और फिर पुतले को आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार आप पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदभावना कांवड यात्रा को पुलिस ने पानीपत में रोक दिया और यात्रा में शामिल कांवड़ियों के साथ बदसलूकी भी की। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने कावंड़ियों से गंगा जल की बोलते छीन ली और उनके साथ गली गलौज किया। इतना ही नहीं पुलिस ने कावड़ियों के फोन तक उनसे छीन लिए और उन्हें थाने ले जाने के लिए भी कहा। जिससे नराज आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
वहीं जिला अध्यक्ष वीरेंदर ने बताया कि आज सिरसा में सीएम खट्टर और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आप पार्टी के चलाए जा रहे सदभावना यात्रा को रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम ही है लोगों में फूट डालकर राजनीति करना। इसलिए वो हमारे भाई चारे की इस यात्रा को रोकना चाहती है। उन्होंने कहा अगर बीजेपी सरकार कावड़ियों की भावना से खेलेगी तो हम चुप नही रहेंगे।