एक हफ्ते से गैस ना मिलने से गुस्साए रायपुर रानी क्षेत्रवासियों ने रायपुर रानी, नारायणगढ रोड पर जाम लगा दिया। बता दें सही समय पर गैस न मिलने की वजह से क्षेत्रवासियों का गुस्सा फुट पड़ा और सभी ने एकत्रत होकर रोड पर जाम लगा दिया।
वहीं मामले की सुचना मिलते ही रायपुर रानी पुलिस और तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गैस एजेंसी होम डिलवरी के नाम पर उन्हें लूट रही है। लोगों का कहना है कि गैस गोदाम से गैस लेने पर भी होम डिलवरी देनी पड़ती है लेकिन गैस एजेंसी वाले ऐसा नहीं करते।
वहीं दूसरी तरफ तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा के इस आश्वासन के बाद कि कल सुबह 9 बजे तक सभी को गैस मिल जाएगी 2 घंटे बाद क्षेत्रवासियों ने जाम खोला।