Sunday , 24 November 2024

डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा, मुँह के अंदर उगे बाल

फिरोजपुर, 8 जुलाई। अकसर आप ने सिर या शरीर पर बाल देखे होंगे लेकिन मुँह के अंदर बालों का होना यह तो ना ही कभी सुना होगा और न ही कभी देखा होगा।  मुँह के अंदर बाल होना बड़े आश्चर्य की बात है। मुँह के अंदर बाल होने के बारे में सोच कर ही कुछ होने लग जाता है। सोचों अगर सच में किसी के साथ ऐसा हो तो उसका क्या हाल होता होगा। इस बारे में सोचकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
वहीँ जिस बारे में सोच कर ही अजीब लगता है उसी को झेल रहा है फ़िरोज़पुर के ज़ीरा गेट का रहने वाले एक शख्स गुरनाम सिंह। गुरनाम सिंह के मुँह के अंदर बाल आने से वह बहुत परेशान है और यह सब हुआ एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण जिसकी वजह से आज गुरनाम सिंह इस परेशानी से जुंझ रहा है।
पीड़ित गुरनाम सिंह ने अपनी इस समस्या के बारे में बताया कि दो साल पहले उसके मुँह के अंदर तालु से मामूली सा मास उतर गया था जिसका चेकउप उसने श्री गुरू राम दास चैरिटेबल हस्पताल अमृतसर से करवाया। डाक्टर वनिता सुरीन ने सभी टेस्ट करने के बाद उसके बांये पट का मांस निकाल कर उसके मुँह के अंदर लगा दिया। इलाज के कई दिन बाद उसके मुँह के अंदर बाल उगने शुरू हो गए और इसके साथ ही मुश्किलें बढ़ने लगी। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने इस बारे में अस्पताल के डॉक्टर्स से बात की तो उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी।
वहीं पीड़ित परिवार द्वारा डाक्टर के साथ बनाई गई बातचीत की वीडियो में डाक्टर यह कहता मालूम पड़ा कि तालू का मास नहीं था इसलिए शरीर के किसी हिस्से से तो मास निकाल कर लगाना था और उसपर तो बाल आने ही थे।
लेकिन डॉक्टर की लापरवाही का नतीजा भुगत रहा है गुरनाम सिंह जोकि मुँह के अंदर बल आने से काफी परेशान है। पहले भी कई बार डॉक्टर की लापरवाही खबरे सुनने को मिलती रहती है। जहाँ एक और डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं मरीज को लेकर डॉक्टर्स की इस तरह की लापरवाही वाकये ही सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या सच में इंसानियत खत्म होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *