पलवल, 8 अगस्त(सौरभ वर्मा): पलवल में घटते लिंगानुपात को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मथुरा के गोयल अस्पताल में छापामार कार्यवाही के दौरान 25 हजार रूपए लेकर भ्रूण जांच करने के आरोप में अस्पताल की डॉक्टर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा ने बताया कि भ्रूण हत्या से जुडे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कई बडे खुलासे करेगा।
जिला सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा ने सिविल अस्पताल में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि मथुरा जिले के मयूर बिहार में गोयल अस्पताल में पलवल जिला से काफी लोग लिंग जांच करवाने के लिए जाते है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन कर डिप्टी सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी डा. संजय कुमार,डा. विपिन कुमार एसएमओं,डा. रूचि व जिला औषधी नियंत्रण अधिकारी कृष्णकुमार के साथ डयूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में फर्जी ग्राहक बनाकर छापा मारा। टीम ने गोयल अस्पताल में एक गर्भवती महिला को लिंग परीक्षण जांच के लिए भेजा जब दलाल के जरिये 25 हजार रूपए देकर महिला ने लिंग जांच करवाई तो तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार दिया। इस कार्यवाही में गोयल अस्पताल के संचालक बी.एस.गोयल,डॉ.अनूजा गोयल व राजबीर एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्ट्रासांउड मशीन सहित अन्य उपकरणों को सील कर दिया है।