Saturday , 5 April 2025

नाबालिग ने दिया एक बच्ची को जन्म

गुरुग्राम, 8 अगस्त(सतीश कुमार राघव): साइबरसिटी गुरुग्राम में शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहाँ दसवीं क्लास में पड़ने वाली नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया। दरअसल, गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में एक नाबालिग द्वारा एक बच्ची को जन्म देने की खबर ने सनसनी फैला दी है। मामला गुरुग्राम सेक्टर-14 थाना इलाके का है। पीड़ित छात्रा अपने परिवार के साथ राजीव नगर में किराय पर रहती है। पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपने पड़ोस में ही किराए पर रहने वाले राजन तिवारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नाबालिग का आऱोप है कि राजन तिवारी नवंबर 2017 में एक दिन उसे बहला फुसला कर अपने कमरे में ले गया औऱ उसके साथ जबरदस्ती की। इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर उसे कई बार अपने हवस का शिकार बनाया। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहने वाला बताया जा रहा है।

पीड़िता के परिवार को इस बात का पता तब चला जब कुछ दिन पहले पीड़िता के पेट में दर्द शुरु हुआ जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर की जांच के बाद पता चला की पीड़िता गर्भवती है। इससे पहले की पीड़िता के मां बाप कुछ समझ पाते नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि आठ महीने तक पीड़िता के पेट में बच्चा पल रहा था लेकिन परिवार के किसी सदस्य को इसकी भनक कैसे नहीं लगी। सोचने वाली बात यह है कि अब नाबालिग छात्रा और उसके नवजात बच्ची की जिम्मेदारी किसकी होगी जोकि एक अहम मुद्दा है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *