पलवल, 8 अगस्त(सौरभ वर्मा): पलवल जिले में मंहगी हुई सब्जियों ने महिलाओं का रसोई बजट बिगाड़ कर रख दिया है। बता दे होडल क्षेत्र में सब्जियों के बढ़ते दाम बड़े बड़े शहरों को भी मात दे रहे हैं। सब्जियां खरीदना यंहा आम आदमी के बजट से बहार हो गया है। लोगों का कहना है कि बढ़ते दामों के चलते सब्जी खाना मुश्किल हो गया है। 10 से 20 रुपए किलो में बिकने वाली सब्जियां 50 रुपए किलो में बिक रही है तो 50 से 60 रुपए किलो में बिकने वाली सब्जी100 से 150 रुपए किलो तक हो गई है। वहीं सब्जी की बढ़ती कीमत से आमजन ही नहीं बल्कि सब्जी बिक्रेता भी परेशान है क्योंकि बढ़ती कीमतों की वजह से सब्जियों की खिरदारी कम हो गई है।
बताया जा रहा है कि जिले में पानी की कमी के कारण सब्जियों की पैदावार यहाँ कम ही होती है। यही कारण है कि ज्यातर सब्जियां यमुना नदी या बहार की मंडीयों से लाकर यहाँ बेची जाती है। जिसके लिए यंहा के लोगों को सब्जी खाने के लिए उनकी दौगुणी कीमत चुकानी पड रही है। बारिश के मौसम में अचानक से सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। लोगों का मानना है कि बारिश के दिनों में सब्जियां सस्ती होनी चाहिए थी वहीं इन दिनों पलवल जिले में सब्जियों मंहगी हो रही हैं। लोगों का कहना है कि इन दिनों सब्जियों के भाव आसमान छू रहे है। लोग मंडी में सब्जी खरीदने तो आते हैं लेकिन सब्जियों के भाव सुन कर वापिस लौट जाते हैं। सब्जियों की बढ़ती कीमत न केवल खरीददारों के लिए परेशानी का कारण है बल्कि विक्रेताओं के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है