यमुनानगर, 8 अगस्त(वीणा अरोड़ा): यमुनानगर के कैंप इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। हत्यारों ने हत्या के दौरान एक ही कमरे में जमकर लूटपाट भी की मृतक एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी था जोकि घर में अकेला ही रहता था। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और हत्या व लूटपाट का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक खेमचंद छाबडा अपनी पत्नी की मौत के बाद से घर पर अकेले ही रहते थे। घर का काम करने के लिए उन्होंने एक मेड भी रखी हुई थी जब सुबह करीब 11:30 बजे मेड घर का काम करने के लिए आई तो उसने देखा कि खेमचंद खून से लथपथ जमीन पर पडा है और घर का सारा समान बिखरा हुआ है यह देख मेड ने शोर मचाना शुरू कर दिया और वहां लोगों की भीड़ लग गई। सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और फोरेसिक टीम व साइबर सेल की मदद से जाँच की। हालाकि हत्यरों ने कोई भी सबूत नही छोड़ा लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि मृतक खेमचंद शराब का सेवन भी नही करता था और ऐसे में कोई व्यक्ति जो खेमचंद का नजदीकि है वह ही अंदर गया होगा। लेकिन खेमचंद कि किसी के साथ कोई रंजिश भी नही थी तो ऐसा क्यों हुआ कि पहले खेमचंद के सिर में चोट मारी और फिर उसका गला रेतने के बाद उसके गले को कपडे से भी दबाया गया। जबकि लूटापाट की बात भी सिर्फ एक ही कमरे में सामने आई है। यहा से पलंग को लेकर अलमारियो को खंगाला गया जबकि दो अन्य कमरों में एक भी चीज को नही छेडा गया। फिल्हाल पुलिस इन सब बातों को लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।